सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। आज आपको चेहरे से पिंपल हटाने का एक ऐसा महा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग मंत्र से आपका चेहरा सूर्य की भांति चमक उठेगा।
यह उपाय आपके चेहरे पर लकी बैक्टीरिया दाग धब्बे आदि को जड़ से निकाल कर त्वचा को सुंदर बनायेगा।
जैसे कि मैं हमेशा से कहता हूं अगर आप शिवलिंग पर चढ़ाई हुई कोई भी सामग्री का भोलेनाथ की आज्ञा एवं कृपा से सेवन करते हैं तो वह चीज अमृत बन जाती है। शिवलिंग की ऊर्जा चढ़ाई हुई जल पुष्प एवं फलों को अमृत बना देती है और यह हमारे शरीर को बल एवं ऊर्जा प्रदान करता है।
तो अगर आप भी चेहरे पर बने पिंपल काले दाग झुरिया आदि को मिटाना चाहते हैं तो यह उपाय आपको जरूर करना चाहिए।
1 दिन में पिंपल हटाने का घरेलू उपाय
सबसे पहले आपको किसी भी पात्र में जैसे तांबा या स्टील जल लेना है। अब आपको दो चम्मच शहद और दो चम्मच दही लेना है। यह तीन चीज लेकर आपको पहुंच जाना है अपने नजदीकी शिवालय में। यहां पर आने से पहले एक बात का ख्याल रखे की शिवालय खाली हो या ज्यादा से ज्यादा एक से दो लोग ही वहां उपस्थित हो। बेहतर होगा कि आप जो उपाय करने के लिए दोपहर में ही मंदिर जाए क्योंकि दोपहर में मंदिर में कोई नहीं होता। इसका कारण हम आगे बताएंगे।
शिवालय में जाकर शिवलिंग पर चढ़े सभी फूल बेलपत्र चंदन आदि को हटा देना है शिवलिंग पर कुछ भी चढ़ा या लगा नहीं होना चाहिए। अब धीरे-धीरे महादेव के मूल मंत्र श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल, शहद और दही चढ़ाये। चढ़ाया हुआ दही और शहर में से थोड़ा बचा कर रखें और महादेव से हाथ जोड़कर प्रार्थना करेगी हे भोलेनाथ आप मुझे यह शहद दही औषधि के रूप में प्रदान करें और इसके इस्तेमाल से मेरे चेहरे की जो भी समस्या है उसे समाप्त करने में मेरी सहायता करें।
यह करने के बाद उसे औषधि रूपी शहद और दही को घर लेकर आये। यह उपाय आयुर्वेद और शिवलिंग की और साधारण शक्ति के मिलाप से बनाया गया है। अब आपको किसी अच्छे और शुद्ध आयुर्वेद दुकान से आवाले का पाउडर लाना है। थोड़ा सा पानी लेकर मैं दो चम्मच आवाले का पाउडर शहद और दही के साथ मिला दे। इस मिश्रण में पानी इतना ही मिला है कि यह एक क्रीम जैसा गाढा मिश्रण तैयार हो। अब अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह धोले। याद रखे की चेहरे पर किसी भी प्रकार का केमिकल या साबुन का इस्तेमाल न करें। जब आप यह मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएंगे तो एक दिन में आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
आज का सुविचार –
अपनी स्वभाव का हमेशा सूर्य की तरह रखिए
ना उगने का अभिमान न डूबने का डर।।
ऐसी जरूरी जानकारी के लिए मुझे मेरे ऑफिशल इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़िए।
सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं धन्यवाद।।