तुरंत गैस भगाने के उपाय।  पेट की गैस का रामबाण उपाय

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। अगर आप भी गैसश की समस्या से परेशान हो और डर रहे हो कि अगर कल को यह परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो कहीं अस्पताल में भर्ती न होना पड़ जाए।

यह गैस निकालने की काफी कोशिश करने के बाद भी अगर नही डकार आ रहा है  और नाही गैस निकल रही है तो

इस परेशानी को मिटाने के लिए मैं आपको  तुरंत गैस भगाने के एक रामबाण उपाय बताने वाला हूं जिससे  आपको इस परेशानी से तुरंत छुटकारा मिलेगा।

यह उपाय आपके घर में ही मौजूद है आप कहो गे की बाबा जी क्या उपाय बताया यह परेशानी तो घर में ही ठीक हो गई।

तुरंत गैस भगाने के उपाय

1.  एक गिलास गुनगुना पानी ले उसमें आधा  चम्मच नींबू नीचोड दें।  इसमें 1/4  चम्मच खाने वाला मीठा सोडा मिलादे। यह मिश्रण अच्छे से घोलकर मिला दे और सिप करके धीरे-धीरे पिये। जैसे ही तीन-चार मिनट के अंदर एक गिलास पानी खत्म होगा आपकी गैस तुरंत निकल जाएगी।


2.  तीन लोंग लीजिए 200 मिली पानी में उसे ऊबालिये और कांच की बॉटल में भर कर रख लिजीये। जब भी आपको अपच, गैस, कब्ज की समस्या परेशान करे तो एक कप में निकालकर यह पीणी पिये आपको तुरंत राहत मिलेगी।

3. तुरंत गैस से राहत पाने के लिये पुदीने का पेस्ट बनाये, इसमे आधा निंबु, 1/4 चम्मच काला नमक मिलाकर दिन में दो बार खाने के साथ खाये आपको तुरंत गैस से छुटकारा मिलेगा।

4.  खाना खाने के बाद आधा चम्मच धनिया अजवाइन और जीरा खाने से गैस खतम होती है।

जिन लोगो को पेंट की तकलीफ हो, खाना पचता न हो, यहा तक कहुंगा के डॉक्टर ऑपरेशन का केहेता हो तो  एक निवेदन जरूर करूंगा के एक बेलपत्र को बेल के वृक्ष  के निचे रखकर शिव और शक्ती का नाम ले, शिव शंकर और माता पार्वती के नाम से दो बातियो का दिपक लगा दे। बाबा और मॉं पार्वती को बिनती करके बताना के हे मॉं मेरे पेंट से जुडी एसिडीटी, कब्ज आदी से मुझे छुटकारा दे।

यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी जानकारी के लिए @pradeepjimishraofficial इंस्टाग्राम और  व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। धन्यवाद।

Leave a Comment