अगर आप थायराइड को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाली है और यह 100% कार्य भी करती है।
क्या आपको पता है कि यूरोप में लोग सब्जी बनाते समय नमक क्यों नहीं डालते?
यूरोपीय देशों में ठंड बहुत ज्यादा होती है। और कोई भी सब्जी या दाल बनाने के लिए पानी को १०० डिग्री सेल्सियस तक उबालना होता है। ठंड ज्यादा होने के कारण युरोप में पानी इस बॉइलिंग पॉंइट तक नहीं जा पाता।
इस समस्या का निवारण करने के लिए यहां के लोग बंद डिब्बो में पानी डालकर उसमें सब्जी मिक्स करते हैं। अब यह सब्जी अच्छे से पानी में भीगोने के लिए कई दिनों तक इसी प्रकार डिब्बे में रखी जाती है।
इस डिब्बे में सब्जी के साथ नमक नहीं डाला जाता क्योंकि इससे वह सब्जी खराब हो सकती है।
तो खाने के समय यह लोग अपनी प्लेट में नमक लेकर फिर उस सब्जी को परोसते हैं। अब यही नकल हमने अपने देश में करना शुरू कर दिया है जो कि 80 साल पहले नहीं होता था।
हमारे यहां सूर्यकिरणे उपलब्ध होने की वजह से हम आसानी से 100 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा पानी को उबाल सकते हैं। सब्जी या दाल बनाते समय हम उसमें पिसा हुआ नमक डालते हैं। अगर हम इसकी जगह क्रिस्टल वाला सेंधा – काला नमक डालें तो उससे सब्जी या दाल की अंदर के सभी गुण वैसे के वैसे रहते है।
लेकिन पिसा हुआ नमक डालने से उसमें मौजूद सभी मिनरल्स प्रोटीन निकल जाते हैं।
इस छोटी गलती की वजह से धीरे-धीरे थायराइड की समस्या धीरे धीरे शरीर में घर करना शुरू कर देती है।
अगर आपको पिसा हुआ नमक और काले नमक के बीच का अंतर देखना है तो अपने घर में एक सदस्य को पिसा हुआ नमक खिलाएं और दूसरे सदस्य को काला नमक खिलाएं।
काला नमक खाने वाला सदस्य हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगा लेकिन पिसा हुआ नमक खाने वाला सदस्य हर वक्त बीमार रहेगी बीमारियां उसका पीछा नहीं छोड़ेगी।
अब आप पूछोगे कि इसका कारण क्या है तो कारण यह है कि जब हम सब्जी में पिसा हुआ नमक डालते हैं तो उसे सब्जी के साथ नमक भी उबलता है इस उबाल के वजह से उस पिसे हुए नमक में जो अशुद्ध गुणधर्म होते हैं वह भी उस सब्जी में मिल जाते हैं।
जब हम उसे सब्जी का सेवन करते हैं तो उन अशुद्धताओं की वजह से हमें लगती है ढेरो बीमारियां।
आजकल माता, बहन और भाइयों में एक आम समस्या सुनने को मिलती है और वह है थायराइड। जो भी इंसान पिसा हुआ नमक खाएगा वह अपनी जिंदगी में कभी ना कभी थायराइड की बीमारी का शिकार अवश्य होगा।
ज्यादातर लोग दो प्रकार के थायराइड की समस्या से घिरे हुए हैं। एक है हाइपोथाइरॉएड और हाइपरथाइरॉएड।
इस समस्या का एक ही कारण है और वह है पिसा हुआ नमक खाना। अगर आप पिसा हुआ नमक नहीं छोड़ सकते तो कितनी भी गोलियां खाइये या दवाइ लीजिए यह समस्या आपका पीछा नहीं छोड़ेगी।
जिस दिन नमक बदल देंगे बिना किसी दवाई आपका थायराइड ठिक होने लग जाएगा।
आपको बता दे की थायराइड की गोली खाने से मोटापा तेजी से बढ़ता है। इस समस्या से परेशान एक दीदी जी मेरे पास आई थी जिनका वजन 60 किलो था लेकिन देखने पर वह 100 Kg की लग रही थी।
यानी की फुटबॉल में हवा भरने पर वह जिस प्रकार दिखता है वैसी ही हालत उन दीदी जी की हुई थी।
उनको मैंने बताया कि समस्या का क्या कारण है। वह समझ गई और उन्होंने पिसा हुआ नमक बंद कर दिया। सिर्फ 8 महीना के अंदर उनका थाइरॉएड लेवल बराबर हो गया।
वह कहने लगी की मैंने हजारों लाखो रुपए खर्च कर दिए सैकड़ो गोलियां ले ली कई इंजेक्शन लिए लेकिन कहीं किसी डॉक्टर ने मुझे यह नहीं बताया कि समस्या आपके नमक में है।
अब आप में से कुछ लोग बताएंगे कि हम पहले ही काला नमक खाते हैं जिसे सेंधा नमक भी कहा जाता है लेकिन फिर भी हमें थायराइड की समस्या है तब क्या करें?
जो लोग सेंधा नमक खाते हैं फिर भी उन्हें थायराइड की समस्या हैं उन लोगों को यह सुनिश्चित करना है कि जो संधा नमक वहां सेवन करते हैं उसे पर किसी भी प्रकार की केमिकल प्रक्रिया है नहीं की गई है और वह नैसर्गिक रूप से उपलब्ध है।
यह सुनिश्चित करने के बाद अब आपको 25 से 30 दिनों तक गर्म पानी में धनिया के पत्ते उबालकर उसे चबाकर पानी के साथ सेवन कर लेना है। 30 दिनों के भीतर आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।
प्रतिक्रियाए-
सरिता गुप्ता – मेरी थायराइड ठीक हो गई है और मुझे 5 महीने लगे दवाई बंद किए हुए। यह जानकारी देने के लिए आपका हर जन्म में धन्यवाद। 6 महीने लगे मुझे पूरी तरह ठीक होने में।
अनिल कूलराम – जिसको भी थायराइड है धनिया पानी पीते रहे। सेंधा नमक देसी गीत सरसों का तेल सब्जियों में लेना है। रिफाइंड तेल पूरी तरह बंद करें। मुझे 3 महीने लगे थायराइड पूरी तरह खत्म करने में। आपको कितना समय लगा जरूर बताएं।
Frequently asked questions
१. कौन सा नमक खाए?
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नमक के बारे में जाने।
२. क्या धनिया को पीने की जगह गुनगुने पानी के साथ चबा कर खा सकते हैं?
जी हां आप खा सकते हैं।
३. मैं काला नमक खाती हूं फिर भी मुझे गले में थायराइड कैसे हुआ?
नमक के शुद्धता की जांच करें और नैसर्गिक रूप से उत्पन्न हुए काले नमक का ही सेवन करें।
४. पिसा हुआ नमक खाना बंद करके आयोडीन की पूर्ति कैसे करें?
आयोडीन की पूर्ति काले नमक से भी की जा सकती है।