शुगर तुरंत कम करने के उपाय । शुगर की बीमारी वाले शिवरात्रि के दिन करें यह उपाय

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। डायबिटीज या शुगर यह जनमानस की आम बीमारी हो चुकी है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। यह बीमारी होने का प्रमुख कारण है गलत दिनचर्या और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता ना देना।

अगर आप भी शुगर या डायबिटीज की बीमारी से परेशान हो चुके और अस्पताल में पैसों की बर्बादी करके थक चुके हो तो यह उपाय आपकी इस परेशानी को बहुत ही जल्द खत्म कर देगा।

शुगर तुरंत कम करने के उपाय

  1. शुगर तुरंत काम करने के लिए आपको एक सुरजाना के पेड़ को ढूंढना है। सुरजाना के पेड़ की इक्कीस पत्तियों को आपको तोड़ के लाना है। इन पत्तियों को अच्छे से पानी में धो ले। आने वाली महाशिवरात्रि के दिन यह पत्ते आपको शिवलिंग पर पर चढ़ाने हैं। एक लोटा जल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। यह सब होने के बाद उन पत्तियों को उठा करके घर ले आये। एक लोटा पानी में इन पत्तियों को डालकर अच्छे से उबाल ले। इस पानी को अच्छे से ठंडा करके उसी महाशिवरात्रि के दिन महादेव पर चढ़ाये। शिवलिंग पर पानी की धारा जहां से बाहर निकलती है वहां पर एक कटोरा लगाकर इस पानी को झेल ले। यह पानी डायबिटीज के बीमारी से ग्रसित इंसान को रोज सुबह और शाम खाने के बाद पीलाये। 15 दिनों के बाद ही आपकी डायबिटीज या शुगर तुरंत कंट्रोल में आ जाएगी। इसके बाद आप कितना भी मीठा खाओ या कुछ खाओ आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
  2. 1 लाख में से सिर्फ एक इंसान को यह बात पता होगी कि तुलसी के तीन प्रकार होते हैं। पहली रामा दूसरी शामा और तीसरी बिमला तुलसी होती है। अगर डायबिटीज का मरीज बिमला तुलसी का एक छोटा सा टुकड़ा भी खा ले तो उसकी डायबिटीज कंट्रोल में आ जाती है। बिमला तुलसी की एक खास बात है, इसे खाने के बाद शक्कर पानी जैसी लगती है। अगर आपको शक्कर पानी जैसी ना लगे तो समझ लेना कि यह बिमला तुलसी नहीं है। मीठा खाकर देखना अगर फिका लगे तो समझ लेना बिमला तुलसी ही है।

शिव महापुराण की कथा कहती है कि अकाल मृत्यु हो जो काम करें चंडाल का
काल उसका क्या करें जो भक्त है महाकाल का। जो लोग महाकाल के भक्त हैं जो मेरे भोलेनाथ का तन मन से पूजा अर्चा और भक्ति करते हैं उनको मेरे भोलेनाथ कभी किसी बीमारी से ग्रसित नहीं होने दे सकते।

शुगर तुरंत कम करने के उपाय आपको इससे पहले पता थे क्या और आपको यह उपाय कैसे लगे मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं लिखना ना भूले। ऐसे ही महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी के लिए मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़िए।

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।

1 thought on “शुगर तुरंत कम करने के उपाय । शुगर की बीमारी वाले शिवरात्रि के दिन करें यह उपाय”

Leave a Reply to Upendrasing Rajput Cancel reply