सभी को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। रुद्राक्ष लेने के लिए अगर आप भी कुबेरेश्वर धाम की तरफ आ रहे हो तो यहा दी गई जानकारी कुबेरेश्वर धाम जाने से पहले अवश्य पढे।
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष कहां और कैसे मिलेगा?
कुबेरेश्वर धाम में जाते ही वहां के मुख्य द्वार के दाहिने तरफ आप रुद्राक्ष वितरण केंद्र की तरफ जा सकते हो। मंदिर से रुद्राक्ष वितरण केंद्र की दूरी लगभग 1 किलोमीटर तक हैं। हर रोज लाखों भक्त कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने के लिए आते हैं लेकिन सभी को एक ही दिन में रुद्राक्ष दे पाना यह आसान कार्य नहीं है। आपको यह भी बता दे की कुबेरेश्वर धाम से रुद्राक्ष लेना बिल्कुल मुफ्त है और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना होता। थोड़ी देर में आप रुद्राक्ष वितरण केंद्र तक पहुंच जाओगे। यहां पर पुरुष और स्त्रियों की दो लाइन लगती है। दो अलग काउंटर पर स्त्री और पुरुषों को अलग-अलग रुद्राक्ष वितरण किया जाता है। एक भक्त को एक ही रुद्राक्ष दिया जाता है।
रुद्राक्ष प्राप्त होने से पहले आपकी उंगली पर नीली शाही से मार्क किया जाता है। आगे जाकर आपको इस मार्क को रुद्राक्ष वितरक को दिखाना होता है यहां से आपको तुरंत ही रुद्राक्ष मिल जाएगा़। यह मार्क बताता है कि आपको कुबेरेश्वर धाम से रुद्राक्ष की प्राप्ति एवं लाभ मिला है।
कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष के उपाय
1. किसी ह्रदय विकार से ग्रसित इंसान के शरीर पर सीहोर से मिले रुद्राक्ष के जल को लगाएं। यह लगाने से उस इंसान को अगर सांस लेने में तकलीफ होगी तो भोले बाबा की कृपा से वह तुरंत ठीक हो जाएगी।
2. अगर कोई इंसान बीमार है तो तांबे के लोटे में सीहोर के रुद्राक्ष को डालो यह पानी शिवजी पर दिन में दो बार चढ़ाओ। चिढ़ाने के बाद तांबे में शिवजी को चढ़ाया हुआ कुछ जल लेकर बीमार इंसान को दिन में तीन बार पिलाये लाभ अवश्य मिलेगा।
3. दो से तीन महीने के अंतराल सीहोर से मिले रुद्राक्ष के जल से घर में छिड़काव करें इससे अगर घर में किसी बुरी ऊर्जा का प्रभाव अथवा साया है तो वह रुद्राक्ष की शक्त से तुरंत नष्ट हो जाएगा।
आज का सुविचार –
जो भी व्यक्ति स्पष्ट साफ सीधी बात करता है उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर जरूर होती है
लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता
– श्री प्रदीप जी मिश्रा
ऐसी ही महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी के लिए आज ही हमसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़िए धन्यवाद।