सब कुछ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।
आजकल साफ और ताजा पानी मिलना काफी मुश्किल हो गया है। कहीं पर पीने के पानी की समस्या तो कहीं पर नल से आता मिट्टी नुमा पानी। इन सब की वजह से हमारी किडनी में छोटे-छोटे पत्थर रह जाते हैं जिसे हम किडनी स्टोन के नाम से जानते हैं।
किडनी स्टोन से इतना भयंकर दर्द होता है के इंसान एक जगह पर लिए ठिक से खडा भी नहीं हो पता। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य इस समस्या से पीड़ित है तो यह लेख सिर्फ आपके लिए ही है।
मुझे जयपुर से एक पत्र आया। इस पत्र में नवीन ठाकुर लिखते है के पंडित जी पिछले साल कोरोना महामारी में मुझे किडनी स्टोन की समस्या हो गई थी। बहुत ज्यादा तकलीफ होने की वजह से मुझे डॉक्टर के पास जाकर इसका इलाज करना पड़ा। डॉक्टर ने सलाह दी की किडनी में स्टोन लगभग 12 इंच का है इस वजह से आपको ऑपरेशन करना होगा। तकलीफ इतनी ज्यादा हो रही थी कि मैं तुरंत ऑपरेशन के लिए मैंने हा केह दिया। 12 इंच का स्टोन किडनी से निकल तो गया लेकिन इस ऑपरेशन के लिए मुझे 35000 रुपए खर्च करने पड़े। 6 माह तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन एक बार फिर मुझे किडनी स्टोन की समस्या ने परेशान करना शुरू कर दिया। यह वह वक्त था जब सीहोर में आपकी शिव कथा चल रही थी। मेरी पत्नी निर्मला देवी ठाकुर आपको हर दिन सुनती थी आपके पास लोगों के विभिन्न सवाल आते थे जिनके अपने विभिन्न उपाय बताएं। लोगों को इन उपायों का असर दिख रहा था। मेरे किडनी स्टोन की तकलीफ को देखकर मेरी पत्नी ने भी मुझे बताया की क्यों ना हम महाराज जी को पत्र लिखें और इस समस्या का कोई समाधान मांगे। पत्र में नवीन ठाकुर लिखते हैं की महाराज जी पिछले डेढ़ साल से मैं किडनी स्टोन से परेशान हूं ऑपरेशन करवा लिया तरह-तरह के जड़ी बूटी और दवाइयां खाली लेकिन मेरे किडनी स्टोन की समस्या ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। कृपया मुझे इस समस्या का निवारण करने का उपाय बताएं इस परेशानी से मेरा पीछा छुडायै।
नवीन ठाकुर जी का यह पत्र पढ़ने के बाद मैंने उन्हें नीचे दिया गया उपाय बताए।
पथरी/किडनी स्टोन का यह उपाय
किडनी स्टोन को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आपको कुर्दु के पेड़ के 1 इंच मुल को एक गिलास पानी में डालकर उबाले। 30% पानी जब तक आप बनाकर उड़ न जाए तब तक इस उबाल। इस पानी को अब ठंडा करके तीन से पांच दिनों तक रोज सुबह खाली पेट पिए। किडनी स्टोन अपने आप शरीर से निकल जाएगा।
नवीन ठाकुर जी ने यह उपाय किया और सिर्फ दो दिनों के भीतर ही उनका किडनी स्टोन गिर गया वह भी बिल्कुल मुफ्त।
आप में से कुछ लोग कहेंगे कि पंडित जी यह वनस्पति हम जहां रहते है वहां नहीं मिलती तो कृपया इस वनस्पति की तस्वीर अपने आसपास के लोग और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करें। अगर उनमें से यह वनस्पति किसी को आपके घर गांव शहर के आसपास मिल गई तो वह इंसान आप तक इस जड़ी बूटी को भेज सकता है। यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें।
आपको यह उपाय करने के बाद क्या लाभ मिला यह मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। आपके सवाल और समस्या मुझसे साझा करें।
ऐसे ही अन्य उपाय जानने के लिए अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो। अपने सुझाव और जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।
-
बीमारी अपने आप ठीक करने का उपाय
आज इस लेख में मैं आपको चार ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके हमने आज तक अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखा है। इन उपायों का जो भी पालन करेगा जिंदगी में कभी उसको कोई बीमारियां या समस्याएं नहीं आएंगी। पिछले 10 सालों से मैं इन उपायों का पालन…
-
थायराइड को जड से खत्म करने का जबरदस्त उपाय
थायराइड की गोलियां खाकर परेशान हो चुका हूं, लाखों का खर्चा हो चुका है, सभी उपाय कर ली लेकिन थायराइड की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा ऐसे लोगों के लिए यह रही जबरदस्त जानकारी
-
मोटापा कम करने के लिये करे आयुर्वेदिक काढे का उपाय
उपवास कर लिए, स्वादिष्ट व्यंजन खाना छोड़ दिया, जिम जाकर वर्कआउट किया, विभिन्न गोलियों का सहारा लिया लेकिन फिर भी वजन कम नहीं हो रहा। बल्कि मोटापा दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। अगर आप भी ऐसे ही समस्या से त्रस्त हो तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयुक्त साबित होने वाली है। सिर्फ आपकी…