लोंग का यह उपाय 24 घंटे में सुलझा देगा आपके उलझे काम

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यंम। लोंग किचन में आसानी से मिल जाती है। यह खाने को जिस प्रकार स्वादिष्ट बनाती है उसी प्रकार इसके कई सारे उपयोग है जोकी आपके बिगड़े हुए काम तुरंत सुलझा देगा।

लोंग का उपाय आप इन कारणो से कर सकते हो

  1. आपके कहीं पैसे अटके हो।
  2. आप पर नेगेटिव एनर्जी का साया हो।
  3. बीमारियां और दवाइयो से छुटकारा पाने के लिए।
  4. राहु केतु से जुड़ी कोई भी समस्या।
  5. नौकरी नहीं मिल रही है।
  6. हर जगह निराशा ही हाथ लग रही है। वैसे तो लोंग के कई सारे उपाय है लेकिन मैं आपको उन्ही उपायो के बारे में बताऊंगा जो कि तुरंत असर दिखाते हैं।

लोंग का महाउपाय:

आपको पांच लोंग और तीन कपूर की वडिया लेनी है। इन्हे अपने हाथ में लेकर अपने सिर पर घड़ी की उलटी दिशा में सात बार घुमाना है। लोंग लेते समय ख्याल रखें की लोंग टूटी फूटी हुई ना हो और उसपर फूल बना हुआ होना चाहिए। सात बार लौंग और कपूर को घड़ी की उलटी दिशा में अपने सिर पर वारने के बाद इसे दिया जलाकर उसमें डाल दे और जला दे। जब यह लोंग और कापुर पूरी तरह जल जाएगा तब इसकी राख को घर के बाहर या कूड़ेदान में फेक दीजिए। अपने हटके काम्या समस्या का पूरी तरह समाधान पाने के लिए इस उपाय को आप 11 दिनों तक अभी कर सकते हो।

यह उपाय करने के बाद 24 घंटे के अंदर चमत्कारी रूप से आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।

आज का सुविचार –


कुछ हासिल करने के लिए जरूरी नहीं की हमेशा दौड़ा ही जाए
बहुत सारी चीजे ठहरने से भी प्राप्त होती है जैसे सुख शांति और सुकून। – पंडित प्रदीप जी मिश्रा

आपको यह उपाय कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं  और कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं लिखना ना भूले। ऐसे ही अन्य बेहतरीन महा उपायो के लिए @pradeepjimishraofficial Instagram और WhatsApp चैनल से जुड़े।

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं धन्यवाद।।

Leave a Comment