सबको नमस्कार।
क्या आपको, सफेद बाल, चेहरे पर झुरिया थका हुआ शरीर कई बीमारियों का घेराव, चलने में तकलीफ, ब्लड प्रेशर शुगर की रोजाना दवाइयां लेना आदि सब चीजे पसंद है? क्या आपको बूढ़ा होना पसंद है? अगर आपका जवाब नहीं है तो यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा चौका देने वाली और जरूरी होने वाली है।
तो चलिए जानते हैं कभी बुढ़ाना होने का उपाय।
मुझे राजस्थान के बूंदी जिले से रूपाली श्यामल नमक एक 35 वर्षीय बहन का पत्र आया। इस पत्र में वह लिखती है कि मुझे ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी है। एक जगह अगर बैठ जाओ तो उठने के वक्त घुटनों में बेहद ज्यादा तकलीफ होती है। मेरा चेहरा हमेशा थका और मुरझाया हुआ दिखता है। अगर कहीं किसी दिन 50 या 100 किलोमीटर दूर किसी कार्यक्रम में अगर चली जाउ तो तुरंत मेरी तबीयत बिगड़ जाती है। डॉक्टर को दिखाया, आयुर्वेदाचार्य को दिखाया लेकिन सभी ने यह सब बढ़ती उम्र के नतीजा है यह कहकर मेरी इन परेशानियों को टाल दिया। अब आप ही मेरी आखिरी उम्मीद है कृपया सहायता करें।
यह पत्र पढ़ने के बाद मैं रुपाली श्यामल जी को नीचे दिया गया उपाय बताया।
आपको में दुनिया की सबसे शक्तिशाली बीजों के बारे में बताने वाला हूं, जो आपके हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना देती है और आपको कभी बूढ़ा होने नहीं देती। तो दुनिया के सबसे शक्तिशाली बीज अगर कोई है तो वह कद्दू के बीज है। इन्हें पढ़े लिखे लोग पंपकिन सीड्स के नाम से भी जानते हैं। अगर आपको नहीं पता कि यह बीज कैसे दिखते हैं, पंपकिन किसे कहा जाता है तो घबराइ मत आप नीचे दिया गया वीडियो देखकर भी यह समझ सकते हैं।
कद्बु के बीजों का इस्तेमाल कैसे करें
सबसे पहले आपको एक अच्छा मोटा कद्दू लेना है। उसमें से सारे बीजों को निकाल कर 7-8 घंटे के लिए धूप में सुखाएं। सुबह और शाम आपको एक एक चम्मच इन बीजों को चबाकर खाना है। यह 30 से 45 दिन तक करने से आपकी त्वचा का रूखापन, आपकी खोई हुई जवानी, थका हुआ शरीर आदि सब चीजों से आपको राहत मिलेगी और आप स्वयं को पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली जवान और एक्टिव महसूस करोगे।
आप में से कुछ लोग कहेंगे कि कद्दू के बीज हम कहां से लाएं हमारे आसपास तो यह नहीं मिलते तो आप किसी भी जड़ी बूटी के दुकान पर जाकर इन्हें ले सकते हैं अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी मंगवा सकते हैं।
यह उपाय एक से दो महीने तक करके देखिए और इसके लाभ के बारे में पुनः उपाय.com को व्हिसीच करके मुझे बताइए। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसकी लिंक अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर शेयर करना।
ऐसे ही अन्य उपाय जानने के लिए अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो। अपने सुझाव और जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं।