डायबिटीज शुगर की बीमारी वाले करें यह उपाय। दवाई हमेशा के लिए बंद हो जाए

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।

मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता। हर कोई विभिन्न व्यंजन बड़े चाव से खाता है। लेकिन मीठे का अनियमित सेवन करने से लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली बीमारी है शुगर या डायबिटीज। यह बीमारी पहले वयस्क लोगों में पाई जाती थी लेकिन अब यह 10 साल के बच्चे से लेकर 90 साल के वयस्क इंसान तक सभी को हो चुकी है। अगर आपको या आपके आसपास के किसी भी इंसान को शुगर डायबिटीज की बीमारी है और वह गोलियां खाकर तंग आ चुके हैं तो यह उपाय सिर्फ उनके लिए।

अहमदनगर जिले की सुजाता पाटिल का मुझे पत्र आया था इसमें वह लिखती है कि पंडित जी मुझे पिछले 8 साल से शुगर की बीमारी है। कई बार मेरा ब्लड प्रेशर हाई और लो हो चुका है। डॉक्टर के पास जाने पर डॉक्टर मुझे 8 से 10 दिन के लिए एडमिट करवा लेते हैं। 30 से 40 हजार का मेडिकल बिल बनवाने के बाद मुझे एक दो महीने तक अच्छा लगता है लेकिन उसके बाद फिर से शुगर की तकलीफ होने लगती है। पिछले 7 सालों से में शुगर मेंटेन करने के लिए गोलियां खा रही है लेकिन मुझे इन सब प्रयासों के पश्चात उपयुक्त लाभ नहीं हुआ। ब्लड प्रेशर की दवाइयां खाकर मैं तंग आ चुकी हूं। मुझे डर है के कहीं यह गोलियां खाकर शुगर के साथ-साथ मुझे और कोई बीमारी ना लग जाए। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए पंडित जी कृपया आप मेरी सहायता करें।

डायबिटीज शुगर की बीमारी वाले करें यह उपाय

अगर आप किसी गांव या शहर के रास्ते से जाते हो तो रास्ते के दोनों तरफ आपको नीम या पीपल के पेड़ पर गिलोय या गुडवेल लटकता दिख जायेगा। डायबिटीज शुगर की बीमारी वाले गिलॉय की दंडी को पाणी में उबाले। 100ml पाणी जबतक 70 ml न हो जाये तब तक इसे उबालते रहे। डायबिटीज शुगर की बीमारी वाले इसे हर ऱोज सुबह चाय की तरह पी सकते है। इसका स्वाद मिठा होने की वजह स्वाद बिल्कुल चाय जैसा ही लगता है।

गिलोय की बेल

4 से 5 हफ्ते तक रोजाना यह उपाय करने से डायबिटीज शुगर की बीमारी और दवाइयों से आपको हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी।

अगर आपको शुगर है डायबिटीज की बीमारी नहीं है तो आपका अभिनंदन लेकिन यह जानकारी उन जरूरतमंद लोगों से अवश्य शेयर करें और पुण्य प्राप्ति के लाभार्थी बने।

आपको यह उपाय करने के बाद क्या रिजल्ट मिला यह मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। आपके सवाल और समस्या मुझसे कमेंट और अन्साय सोशल माध्यमों से जरूर साझा करें।

ऐसे ही अन्य उपाय जानने के लिए अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो। अपने सुझाव और जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment