सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।।
चेहरे से जुड़ी कोई ना कोई समस्या हर किसी को सताती है। चाहे वह चेहरे का कालापन हो या चेहरे पर लगे दाग धब्बे। इस वजह से आप कई बार भीड़ वाली जगह पर जाना टाल देते हो। काफी उपाय कर लिए डॉक्टर को दिखा दिया दवाइयां खाली कई क्रीम पेस्ट लगा लिए। लेकिन अब तक कोई भी रिजल्ट नहीं मिला।
अगर आप भी ऐसे ही किसी समस्या से त्रस्त हो तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है।
पिछले साल के मार्च महीने में मुझे नासिक की 25 वर्षीय आरती यादव का एक पत्र आया। इस पत्र में वह लिखती है कि गुरुजी मेरी उम्र 25 वर्ष है और अब तक मेरी शादी नहीं हुई। लगभग 15 लड़कों ने मुझे देख कर शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मेरे चेहरे पर काले धब्बे और पिंपल्स के गड्ढे हैं। इस वजह से जो भी लड़का मुझे देखता है या देखने आता है वह तुरंत मुझे मना कर देता है। गुरुजी मैं आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से विभिन्न औषधीय और क्रीम का इस्तेमाल किया लेकिन इनमें से मुझे किसी से भी उपयुक्त लाभ नहीं हुआ। मैंने काफी समय और पैसा अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए खर्च किया है लेकिन इसका कोई भी उपयोग नहीं हुआ। मैं काफी परेशान हूं। आस्था पर एक दिन आपकी कथा स़ुनी और आपके बताएं गए उपायों से लोगों के जीवन में आया बदलाव भी देखा। गुरुजी कृपा करके मेरी भी इस समस्या का कोई उपाय बताएं। धन्यवाद।
चेहरा गोरा करने का उपाय:
चेहरा गोरा करने के लिए आपको कोई भी दवा या क्रीम लगाने की जरूरत नहीं है। चेहरा गोरा करने के लिए बस आपके पास तीन चीज होना जरूरी है। नींबू, गुलाब का फूल और ग्लिसरीन।
सबसे पहले आपको दो नींबू निचोड़कर उसका रस छलनी से छान लेना है। अब एक गुलाब का फूल ले और इसे आधे गिलास पानी में चार से पांच घंटे के लिए रख दे। 4 से 5 घंटे के बाद गुलाब का पानी नींबू का रस और ग्लिसरीन आपस में मिलाये। किसी भी हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर में आपको स्प्रे वाली बोतल मिल जाएगी उसमें यह मिश्रण डाल दे और अगले 60 दिनों तक आपको सुबह दोपहर और शाम को सोने से पहले यह मिश्रण अपने चेहरे पर छिड़कना है।
आपके चेहरे की झुरिया, कालापन, पिंपल्स और चेहरे का रूखापन आदि सभी समस्या से आपको राहत मिलेगी।
आरती यादव जी ने भी 2 महीने तक यह उपाय किया और इसका लाभ हुआ। आज उनकी शादी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं और वह एक खुशहाल जिंदगी जी राही है।
आपको यह उपाय करने के बाद क्या रिजल्ट मिला यह मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। आपके सवाल और समस्या मुझसे साझा करें।
ऐसे ही अन्य उपाय जानने के लिए अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो। अपने सुझाव और जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।।
-
बीमारी अपने आप ठीक करने का उपाय

आज इस लेख में मैं आपको चार ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके हमने आज तक अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखा है। इन उपायों का जो भी पालन करेगा जिंदगी में कभी उसको कोई बीमारियां या समस्याएं नहीं आएंगी। पिछले 10 सालों से मैं इन उपायों का पालन…
-
थायराइड को जड से खत्म करने का जबरदस्त उपाय

थायराइड की गोलियां खाकर परेशान हो चुका हूं, लाखों का खर्चा हो चुका है, सभी उपाय कर ली लेकिन थायराइड की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा ऐसे लोगों के लिए यह रही जबरदस्त जानकारी
-
मोटापा कम करने के लिये करे आयुर्वेदिक काढे का उपाय

उपवास कर लिए, स्वादिष्ट व्यंजन खाना छोड़ दिया, जिम जाकर वर्कआउट किया, विभिन्न गोलियों का सहारा लिया लेकिन फिर भी वजन कम नहीं हो रहा। बल्कि मोटापा दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। अगर आप भी ऐसे ही समस्या से त्रस्त हो तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयुक्त साबित होने वाली है। सिर्फ आपकी…