सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।
आज मैं आपको एक ऐसा महा उपाय बताने जा रहा हूं जिसके प्रयोग मंत्र से आप कितने भी दरिद्र रहो आपके घर की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लग जाएगी।
आप बेहद मेहनती हो, पैसे कमाने के लिए दिन रात पसीना बहाते हो लेकिन आपके मन चाहि आर्थिक स्थिति तक ले जाने के लिए यह सभी परिश्रम अगर सफल हो रहे हैं तो बिलकुल भी चिंता ना कर। हल्दी और चावल के उपाय से कई लोगों ने दरिद्रता से मुक्ति पाई है। यह उपाय काफी कारगर है। और जो भी भोलेनाथ का भक्ति इस तन और मन से और पूरे विश्वास से करेगा उसे मेरे भोलेनाथ फल अवश्य प्रदान करेंगे।
हल्दी और चावल से दरिद्रता दूर करने का उपाय
शिव महापुराण की कथा कहती है कि आपको दो चम्मच शुद्ध घी लेना है। इस घी को धीमी आंच पर गरम करें। गरम हुए घी में एक मुट्ठी चावल डालें यह चावल डालने के बाद इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। याद रहे की हल्दी शुद्ध हो और इसमें किसी भी प्रकार की मिलावट न हो।
अब घी और हल्दी से सने चावल को सोमवार के दिन महादेव के ऊपर एक मंत्र का जाप करते हुए चढाना है।
मंत्र- ओम हरिद्रानायक रसिकाय नमः।।
इस मंत्र का जाप आपको पांच बार करना है और चावल महादेव के शिवलिंग पर चढ़ाने है।
3 से 5 सोमवार तक यह उपाय करने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा।
आज का सुविचार- इंसान के बर्बाद होने के 6 कारण है नींद, गुस्सा, डर, थकान, अलस्य और काम टालने की आदत।
आपको और किस उपाय की जानकारी चाहिए यह मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो।
सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं धन्यवाद।।