बुखार उतारने के घरेलू उपाय । Bukhar utarne Ke gharelu upay

बुखार होना जनमानस की आम समस्याएं। बुखार होते ही हम डॉक्टर की सलाह से एलोपैथिक की दवा लेते लेकिन अगर यह बुखार किसी के बच्चे को है तो उन छोटे बच्चों को दवाइयां लेने से हड्डियों की परेशानी ब्लड प्रेशर थायराइड जेसीबी समस्याएं आ सकती है। यानी की  एक बीमारी से बचाना और सो अन्य बीमारियों को निमंत्रण देना।

बुखार क्यों होता है?

जब शरीर की रोग प्रतिकारक शक्तियां कम होती है तो यह पारित बाहरी कीटाणुओं से संक्रमित हो जाता है और इससे बुखार होता हैं।

बुखार भगाने के लिए आपको एक गुप्त मंत्र दिया जा रहा है इसे हमेशा अपने पास लिखकर या याद करके रखें।

मंत्र – ॐ भस्मास्त्राय विद्महे । एकदंष्ट्राय धीमहि । तन्नो ज्वरः प्रचोदयात् ।।

अब आपको बताते हैं जो रवीना अशोक स्तोत्र के बारे में

ज्वार का एक अर्थ होता है बुखार अब हम जो स्तोत्र पढ़ने जा रहे हैं इसका पाठ करने मात्र से या सुनने मात्र से  कई भयंकर शारीरिक पीड़ाई दूर होती है। कहते हैं कि जब सारे दरवाजे इंसान के लिए बंद हो जाते हैं तो मेरे भोले बाबा का दरवाजा मेरे भोलेनाथ का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। तो आई है मेरे साथ इस मंत्र का स्तोत्र का पाठ करें या सुनने से बुखार और अन्य शारीरिक कमजोरीसे आपको मुक्ति मिलेगी।

bukhar utarne ka mantra

एतीश्री मंत्र महार्णवे

ज्वर विनाशक स्तोत्र  संपूर्णमः।।

मेरे भोले भंडारी का स्मरण करते हुए इस स्तोत्र का जाप करें आपका ज्वार और अन्य शारीरिक कमजोरियो मैं अवश्य लाभ होगा।

Leave a Comment