इस उपाय से बाल इतने बढ़ेंगे की काटने पड़ेंगे। बाल बढ़ाने का उपाय

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। काले, लंबे, घने और सिल्की बाल किसे अच्छे नहीं लगते। हर किसी को काले और घने बाल चाहिए। लंबे बालों के लिए आप विभिन्न रसायन, शैंपू, सोप और कंडीशनर आदि का इस्तेमाल करते हो। इन सब के इस्तेमाल से बाल लंबे और घने होने की बजाय पतले और झरझुरे हो जाते हैं। इस समस्या का निवारण करने के लिए चलिए जानते हैं बाल लंबे करने का घरेलु उपाय।

10 जनवरी 2024 को राजकोट से मुझे एक पत्र है। उसमें सरला देवी जी जिनकी उम्र 35 साल हैं उन्होंने लिखा के पंडित जी मुझे बाल झरने की समस्या पिछले पॉंच सालो से सता रही है। बाल गिरते गिरते अब एक छोटी सी चोटी बची है। मुझे कहीं भीड़ में बाहर जाने में भी शर्म आती है। मैं कुछ ना कुछ बहाना देकर बाहर जाना टाल देता हूं। मैं जब छोटी थी और मेरी दादी ऑंवले के तेल से मेरे बालों की देखभाल एवं मालिश करती थी तब मेरे बाल काफी घने थे। मैं अभी ऑंवले का तेल लगाकर उसका उपाय भी किया लेकिन कोई फल नहीं मिला। गुरुजी कृपया इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कोई रामबाण उपाय बताएं।

बाल बढ़ाने का उपाय यहा पढे

बाल बढ़ाने के लिए आपको दाभा निंबु लेना है (दाभा निंबु कैसा होता है यह अगर आपको नही पता तो निचे दिये विडीयो में देखे)। इस निंबु का पुरा रस निचोडकर उसे निकाल ले। इब इस निंबु के छिलके को 2-3 घंटे तक कडी धुप में सुकाये। अब इसे मिक्सर मे डाले। इस में एक चम्मच गाय का घी मिलाये। थोडा पाणी डालकर अच्छेसे पिस ले। इस पेस्ट को बालों में लगाये। इसे बालों में इस प्रकार लगाये ताकि यह बालों की जड़ों तक जा पहुंचे। 30 मिनट के बाद बालो को थोड़े हल्के गर्म पानी से धो ले।

यह उपाय करने के बाद सरला जीजी को 30 दिन के भीतर ही असर दिखने लगा। उनके बाल गिरने कम हुये और पहले से ज्यादा घने हो गये।

आप यह उपाय करिए और इसका चमत्कारिक अनुभव कीजिए।

क्रिपया ध्यान दे- 45 वर्षा से ज्यादा आयु वाले लोगों पर शायद यह उपाय कम ना करें। क्योंकि 45 वर्ष की आयु के बाद बाल प्राकृतिक रूप से झरने लगते है। प्राकृतिक रूप से झरने वाले बाल कभी वापस नहीं आते। अगर आते तो मैं भी इसका इस्तेमाल अवश्य करता। आशा करता हूं कि यह उपाय आपको अच्छा लगा होगा और इससे आपकी बालों की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

ऐसे ही अन्य उपाय जानने के लिए अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो। अपने सुझाव और जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

सब को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं धन्यवाद।

Leave a Comment