ऑंखो की बिमारी वाले करे यह उपाय । रिजल्ट 100% मिलेगा

सबको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।  आप यह लेख पढ़ रहे हो इसका मतलब यह है कि आपको भी आंखों से जुड़ी कोई ना कोई समस्या सता रही है। नजदीक या दूर का कम दिखाई देना, आंखों में जलन होना, आंखों से पाणी बहना,  चश्मे का नंबर बढ़ना  और आंखों के नीचे काले धब्बे होना यदि इनमें से आप किसी भी समस्या से त्रस्त हो तो यह जानकारी आपके लिए बेहद कारगर सिद्ध होने वाली है।

दिल्ली में रहने वाली 49 वर्षीय  वैशाली रामारंग  जोशी ने मुझे एक पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि पंडीत जी मुझे आंखों की बेहद गंभीर समस्या हैं। जब भी मैं कोई किताब या अखबार पढ़ती हूं तो ज्यादा देर तक वह किताब पढ़ने से मेरी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगती है और यह रुकने का नाम ही नहीं लेती।  मोबाइल या टीवी देखते समय मेरी आंखों में तेज जलन होती है। मैं डॉक्टर के पास गई आंखों का चेकअप करवाया और डॉक्टर की सलाह से आंखों का चश्मा बनवाकर उसे भी लगाया। लेकिन मेरे आंखों की समस्या कम ही नहीं हो रही। जब भी अस्पताल में जाती हूं तो डॉक्टर चेकअप करवा के नया नंबर वाला चश्मा बनाकर लगाने की सलाह देते हैं। बहुत खर्चा करने के बाद भी इसका कुछ लाभ नहीं हुआ। गुरुजी कृपया आप इस समस्या का समाधान करने के लिए एक  रामबाण उपाय बताएं।

तो वैशाली जीजी की इस समस्या का निवारण करने के लिए मैंने नीचे दिया गया उपाय उन्हें बताया।

आंखों की बीमारी वाले करें यह उपाय

आपको रात को सोने से पहले बस एक काम करना है।  सोने से पहले गुनगुने पानी से या ब्रश से अपना मुंह धो ले। उसके बाद सो जाए। अगर आपने सोने से पहले मुंह नहीं धोया या आपको समय नहीं मिला तो आप सुबह ब्रश कर सकते हैं। यह करने के बाद अपने आंखों में जबान से  टपकने वाली लार को आंखों में भर ना हैं।  यह एक महीने तक करने से आपको चमत्कारिक लाभ होगा और आपकी आंखें पहले से ज्यादा रोशन हो जायेगी।

जिन लोगों को आंखों की भारी समस्या है वह बकरी का दूध दो बूंद लेकर आंखों में डालें। 30 दिन तक यह उपाय करने से आपकी आंखों की समस्या हो या आंखों पर लगा चश्मा दोनों से आपको राहत मिल जाएगी।

आंखों की बीमारी वाले लोगों के लिए यह रामबाण उपाय है यह उपाय करने के बाद काफी लोगों को राहत मिली है उन्हें फायदा पहुंचा है। आप भी यह उपाय करिए और मुझे इसके रिजल्ट के बारे में कमेंट करके जरूर बताइए ताकि और लोगों तक यह उपाय मैं पहुंचा सकु।

ऐसे ही अन्य उपाय जानने के लिए अब आप मुझसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हो।

सब को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं धन्यवाद।

Leave a Comment